गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021
, स्वास्थ्य वैकल्पिक चिकित्सा घरेलू नुस्खरात को सोते वक्त कान में तेल डालने से होते हैं ये 6 फायदे, जानें कौन सा तेल रहेगा फायदेमंदकान में किसी प्रकार की दिक्कत होने या फिर कुछ भी होने पर हम कान को कुरेदना शुरू कर देते हैं और उसी के दौरान हम कान को नुकसान पहुंचा देते हैं। लगातार कान में समस्या के कारण हमें कम सुनाई देने लगता है और यह समस्या आमतौर पर उम्र बढ़ने के साथ-साथ शुरूघरेलू नुस्खWritten by: समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब हमारे शरीर के सबसे संवेदनशील अंगों में से एक कान की देखभाल की जरूरत बेहद ज्यादा होती है। अक्सर हम अपने ह्रदय, लिवर, किडनी जैसी अंगों का खास ख्याल रखने की कोशिश करते हैं और इसी चक्कर में हम अपने संवेदनशील अंगों को भूल जाते हैं। हमारी यही गलती अक्सर हमें बाद में कई बड़ी दिक्कतें दे जाती है। इन्हीं में से एक कान की भी समस्या है। जब भी हमारे कान में किसी प्रकार की दिक्कत होती है या फिर कुछ भी होने पर हम कान को कुरेदना शुरू कर देते हैं और उसी के दौरान हम कान को नुकसान पहुंचा देते हैं। अभी हाल ही में एक ऑस्ट्रिलयाई महिला द्वार कॉटन स्वैब से कान साफ करने की आदत ने गंभीर मस्तिष्क संक्रमण का रूप ले लिया था। यह समस्या किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकती है। वहीं लगातार कान में समस्या के कारण हमें कम सुनाई देने लगता है और यह समस्या आमतौर पर उम्र बढ़ने के साथ-साथ शुरू हो जाती है। हमारी जरा सी अनदेखी कान में एक नहीं बल्कि कई तरह के विकारों को जन्म दे सकती है। कान से पस निकलना, कान में संक्रमण होना, कान में इयरवैक्स सूख जाना, कान में खुजली, कान में मैल जमना, कम सुनाई देना जैसी समस्या कान की परेशानियों में शामिल हैं। दरअसल पुराने जमाने से ही कान की हर समस्याओं को दूर करने के लिए लोग कान में तेल डालते चले आ रहे हैं। अगर आप कान में तेल डालने के फायदे से अंजान हैं तो हम आपको सोते वक्त कान में तेल डालने के कुछ ऐसे फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको कई समस्याओं से छुटकारा दिला सकते हैं।कान में तेल डालने के 6 फायदेनारियल का तेल संक्रमण करेगा दूरकान में तिल्ली या फिर कान कुरेदने के लिए कुछ भी डालने से कान का संक्रमण बेहद जल्दी हो जाता है। ऐसे में एंटीबायोटिक्स लेने के बजाए आप कान में नारियल का तेल डालें। नारियल का तेल डालने से कान के अंदर का वायरल और संक्रमण दूर करने में मदद मिलती है।सरसों के तेल से निकालें जमा मैलपुराने जमाने से लोग कान के अंदर जमा मैल को निकालने के लिए सरसों के तेल का प्रयोग करते आ रहे हैं, जो कि काफी फायदेमंद साबित होता है और हर घर में इस नुस्खे का प्रयोग होता आ रहा है। कान में मैल जमा होने पर खुजली होने लगती है, जिसे दूर करने के लिए रात में सोते वक्त दो या तीन बूंद सरसों के तेल की डालें। ऐसा करने से सुबह तक कान में जमा मैल बाहर आ जाएगा।इसे भी पढ़ेंः खांसते-खांसते हो चुके हैं परेशान तो इन 7 तरीकों से मिनटों में दूर करें पुरानी खांसी, एक बार जरूर आजमाएंमछली के तेल से करें खुजली दूरअगर आपके कान में लगातार खुजली हो रही है तब आप लहसुन की कुछ कलियां मछली के तेल में डालकर उसे गर्म करें। गर्म तेल को बाद में ठंडा करें और सुबह-शाम उसे कान में डालें। नियमित रूप से ऐसा करने से खुजली की समस्या समाप्त हो जाती है।कान दर्द दूर करने में फायदेमंद ऑलिव ऑयलअगर आप लगातार कान दर्द की शिकायत से परेशान हैं तो आप ऑलिव ऑयल की कूछ बूंदे डालकर इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। ऑलिव ऑयल कान दर्द को दूर करने में काफी फायदेमंद माना जाता है।इसे भी पढ़ेंः हड्डियों से आ रही कट-कट की आवाज तो तुरंत खाना शुरू कर दें ये 3 चीजें, इस बीमारी से रहेंगे हमेशा दूरकान की सूजन दूर करता टी ट्री ऑयलअगर किसी कारण से आपके कान में सूजन आ गई है तो उसे कम करने के लिए आप टी ट्री ऑयल में ऑलिव ऑयल की कुछ बूंदें मिलाकर कान में डालें। सुबह- शाम ऐसा करने से कान में आई सूजन दूर हो जाती है।कान में घनघनाहट से राहत देता बादाम का तेलअगर आपके कान में लगातार घनघनाहट होती है तो आप बादाम तेल की कुछ बूंदे अपने कान में डालें। ऐसा करने से कानों में हो रही घनघनाहट बंद हो जाएगी और कान में होने वाली बेचैनी से भी राहत मिलेगी।Health Alternative Medicine Home remedies These are the 6 benefits of putting oil in the ear while sleeping at night, know which oil will be beneficial When there is any kind of problem or anything in the ear, we start scaring the ear and during that time we damage the ear. Continuous ear problems cause us to hear less and this problem usually starts with aging. Household tips Written by: Socialist Vanita Kasaniyan Punjab Ear care, one of the most sensitive parts of our body, is very much needed. Often we try to take special care of organs like our heart, liver, kidney and in this affair we forget our sensitive organs. This mistake of ours often gives us many major problems later. One of these is also an ear problem. Whenever there is any kind of problem in our ear or anything, we start scaring the ear and during that time we damage the ear. More recently, the habit of cleaning the ear with a cotton swab by an Australian woman took the form of a serious brain infection. This problem can happen to any person of any age. At the same time, due to a problem in the ear, we start hearing less and this problem usually starts with aging. Our slightest neglect can give rise to many types of disorders, not one in the ear. Problems with ear such as ear pain, ear infection, earwax drying, ear itching, ear scab, low hearing. Actually since ancient times, people have been pouring oil in their ears to overcome every ear problem. If you are unaware of the benefits of putting oil in the ear, then we are going to tell you about some of the benefits of putting oil in your ear while sleeping, which can relieve you from many problems. 6 benefits of oil in the ear Coconut oil will remove infection Infection of the ear can be done very quickly by inserting anything to the spleen or ear to ear. In such a situation, instead of taking antibiotics, put coconut oil in your ear. Adding coconut oil helps in removing viral and infection inside the ear. Remove dregs from mustard oil People from olden times have been using mustard oil to remove the filth inside the ear, which proves to be very beneficial and this recipe has been used in every household. Itching begins when there is dirt in the ear, to remove it, put two or three drops of mustard oil at bedtime. By doing this, the dirt deposited in the ear will come out by morning. Also read: If you are already coughing, then if you are troubled, then in these 7 ways, relieve chronic cough in minutes, definitely try once. Remove itching with fish oil If you have persistent itching in your ear, then you put some garlic cloves in fish oil and heat it. Cool the hot oil afterwards and put it in the ear in the morning and evening. Itching problem is eliminated by doing this regularly. Olive oil beneficial in relieving ear pain If you are constantly troubled by the complaint of ear pain then you can get rid of this problem by adding a few drops of olive oil. Olive oil is considered very beneficial in relieving ear pain. Also read: If you hear the sound of cuts coming from your bones, start eating these 3 things immediately, you will always stay away from this disease Tea tree oil relieves ear inflammation If for some reason there is swelling in your ear, then to reduce it, you should mix a few drops of olive oil in tea tree oil and put it in the ear. Doing this in the morning and evening cures swelling in the ear. Almond oil gives relief from thunderous ears If there is a constant ringing in your ear, then you put a few drops of almond oil in your ear. By doing this, the ringing in the ears will stop and the discomfort in the ears will also be relieved.
, खांसते-खांसते हो चुके हैं परेशान तो इन 7 तरीकों से मिनटों में दूर करें पुरानी खांसी, एक बार जरूर आजमाएं By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाबखांसते-खांसते हो चुके हैं परेशान तो इन 7 तरीकों से मिनटों में दूर करें पुरानी खांसी, एक बार जरूर आजमाएं खांसी भी एक ऐसी समस्या है, जो मौसम में बदलाव से आपको दिक्कत दे सकती है। मौसम की जरा सी करवट लोगों को खांसी और जुकाम जैसी समस्याएं दे सकती है। अगर खांसी का समय रहते इलाज न किया जाए तो ये टीबी का रूप ले सकती है। घरेलू नुस्ख बदलता मौसम अपने साथ कई बीमारियां लेकर आता है और मानसून के मौसम में खासकर सिरदर्द, जुकाम और खांसी की समस्या आम होती है। इन सामान्य सी दिखने वाली बीमारियों का अगर सही समय पर उपचार न किया जाए तो ये आपके शरीर में गंभीर समस्या पैदा कर देती है। खांसी भी एक ऐसी समस्या है, जो मौसम में बदलाव से आपको दिक्कत दे सकती है। मौसम की जरा सी करवट लोगों को खांसी और जुकाम जैसी समस्याएं दे सकती है। अगर खांसी का समय रहते इलाज न किया जाए तो ये टीबी का रूप ले सकती है। हालांकि खांसी होने पर ये पता होना जरूरी है कि आपको कैसी खांसी है। सूखी खांसी और बलगम वाली खांसी ज्यादातर लोगों को परेशान करती है।'खांसी चाहे बड़े को हो या फिर बच्चों को सभी को परेशान कर देती है। ये एक ऐसी समस्या है जो घर के किसी भी सदस्य को होने पर पूरे घर को तकलीफ में डाल देती है। खांसी होने पर इंसान को अपने सभी काम करने में दिक्कत आती है और उसका किसी भी काम में मन नहीं लगता। अगर आप भी बाजार से खांसी का सिरप ले लेकर परेशान हो गए हैं और आपकी खांसी जाने का नाम नहीं ले रही है तो हम आपको इसी समस्या से निजात पाने का बेहद आसान और अचूक उपाय बताने जा रहे हैं, जिसे आजमाकर आप मिनटों में खांसी की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।खांसी को दूर करने के असरदार उपायअगर आप काफी समय से खांसी की समस्या से परेशान हैं तो एक चम्मच शहद लेकर उसे चाट लें। ऐसा करने से आपके शरीर में बनने वाला कफ जल्द ही निकल जाएगा और खांसी से राहत मिलेगी।इसे भी पढ़ेंः हड्डियों से आ रही कट-कट की आवाज तो तुरंत खाना शुरू कर दें ये 3 चीजें, इस बीमारी से रहेंगे हमेशा दूरअगर आप खांसी की समस्या को जड़ से मिटाने चाहते हैं तो एक चम्मच शहद में आंवले के पाउडर की थोड़ी मात्रा मिलाएं और सुबह-शाम उसका उसका सेवन करें। नियमित रूप से ऐसा करने से खांसी की समस्या से राहत मिलेगी।दवाईयां खाने के बाद भी अगर खांसी कम नहीं हो रही है और खांसते-खांसते आपके सीने में दर्द हो गया है, तो आप सरसों तेल को गर्म करके उसमे थोडा कपूर मिला कर अच्छी तरह से छाती और पीठ की मालिश करें। दिन में तीन बार तक ऐसा करने से खांसी की समस्या और दर्द से छुटकारा मिलता है।अगर आप जल्द से जल्द खांसी को ठीक करना चाहते हैं तो एक चम्मच हल्दी पाउडर को दूध में मिलाकर पीएं। ऐसा करने से खांसी की समस्या से निजात मिलती है।इसे भी पढ़ेंः इन 4 आसान तरीकों से बढ़ाएं अपनी पाचन शक्ति, बढ़ेगी भूख और शरीर रहेगा तंदरुस्तअगर आपको सूखी खांसी है तो एक बतासे में थोडा सा लौंग का तेल लगाकर खा लें। ऐसा करने से आपको सूखी खांसी में काफी राहत मिलेगी।इसके अलावा आप सूखी खांसी से राहत पाने के लिए आप मुंह में सौंफ रखकर चबाएं। नियमित रूप से ऐसा करने से खांसी से छुटकारा मिलता है।खांसी से छुटकारा पाने का सबसे अचूक तरीका है गाय के घी को लेकर उसे छाती पर मलना। दिन में दो बार ऐसा करने से भी खांसी में जल्दी आराम मिलता है।Read More Articles On Home Remedies In Hindi DisclaimerTAGSखांसी से छुटकारा कैसे पाएं खांसी दूर करने के घरेलू नुस्खे खांसी कैसे दूर करें खांसी में क्या खाएं Cough Cold and Cough how to get rid of cough how to get rid of cough in hindi Cold and Cough in hindi Cold and Cough problemFor You +सुबह सोकर उठने पर सबसे पहले पानी पीना है अच्छी आदत, जानिए खाली पेट पानी पीने के 10 फायदेसुबह सोकर उठने पर सबसे पहले पानी पीना है अच्छी आदत, जानिए खाली पेट पानी पीने के 10 फायदेPostpartum Depression: बच्चे को जन्म देने के बाद डिप्रेशन का शिकार हुई इस महिला की कहानी से समझें इस समस्या कोPostpart
If you have been coughing and getting upset, then in these 7 ways, remove chronic cough in minutes, definitely try once by social worker Vanita Kasani Punjab
If you are already coughing, then if you are troubled, then in these 7 ways, relieve chronic cough in minutes, definitely try once.
Cough is also a problem, which can trouble you due to change in the weather. A slight movement of the weather can give people problems such as cough and cold. If the cough is not treated in time, it can take the form of TB.
Household tips
The changing season brings many diseases along with it, and headache, cold and cough problems are common during the monsoon season. If these common-looking diseases are not treated at the right time, they cause serious problems in your body. Cough is also a problem, which can trouble you due to change in the weather. A slight movement of the weather can give people problems like cough and cold. If cough is not treated in time, it can take the form of TB. However, in case of cough, it is important to know how you cough. Dry cough and mucus cough bother most people. '
Whether it is a cough or a big one, it troubles children. This is a problem that hurts the entire house if any member of the house is there. A person has difficulty in doing all his work due to cough and does not mind in any work. If you too are worried about taking cough syrup from the market and your cough is not being known, then we are going to tell you a very easy and surefire way to get rid of this problem, which you can try and cure cough in minutes Can get rid of the problem.
Effective measures to relieve cough
If you have been suffering from cough problem for a long time then lick it with a spoon of honey. By doing this, the phlegm formed in your body will soon come out and you will get relief from cough.
Also read: If you hear the sound of cuts coming from your bones, start eating these 3 things immediately, you will always stay away from this disease
If you want to eliminate the problem of cough from the root, then add a small amount of amla powder to one teaspoon of honey and consume it in the morning and evening. Doing this regularly will relieve the problem of cough.
Even after eating medicines, if the cough is not subsiding and you have a coughing chest, then you must heat mustard oil and mix some camphor in it and massage the chest and back thoroughly. Doing this thrice a day relieves cough problem and pain.
If you want to cure cough as soon as possible, drink one spoon of turmeric powder mixed with milk. By doing this, you get rid of the problem of cough.
Also read: Increase your digestive power, increase appetite and body will remain healthy in these 4 easy ways
If you have a dry cough, eat a little bit of clove oil and eat it. By doing this you will get a lot of relief in dry cough.
Apart from this, to get relief from dry cough, you should chew with aniseed in the mouth. Doing this regularly relieves cough.
The best way to get rid of cough is to take cow's ghee and rub it on the chest. Doing this twice a day also provides quick relief in cough.
Read More Articles On Home Remedies In Hindi
Disclaimer
TAGS
How to get rid of cough, home remedies for cough, how to relieve cough, what to eat in cough
For You +
Drinking water is the best habit when you wake up in the morning, know 10 benefits of drinking water on an empty stomach
Drinking water is the best habit when you wake up in the morning, know 10 benefits of drinking water on an empty stomach
Postpartum Depression: Understand this problem from the story of this woman who was suffering from depression after giving birth.
, हड्डियों से आ रही कट-कट की आवाज तो तुरंत खाना शुरू कर दें ये 3 चीजें, इस बीमारी से रहेंगे हमेशा दूर क्या आपको कभी-कभी महसूस होता है कि जब आप अचानक उठते हैं या चलते हैं या फिर बैठते हैं तो आपके घुटनों, कूल्हे और कोहनी की हड्डियों से कट-कट की आवाज आती है। अगर आपने लगतार ऐसा महसूस किया है तो अब वक्त आ गया है कि आप इस बात पर ध्यान दें न कि इसे नजरअंघरेलू नुस्खWritten by: समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब क्या आपको कभी-कभी महसूस होता है कि जब आप अचानक उठते हैं या चलते हैं या फिर बैठते हैं तो आपके घुटनों, कूल्हे और कोहनी की हड्डियों से कट-कट की आवाज आती है। अगर आपने लगतार ऐसा महसूस किया है तो अब वक्त आ गया है कि आप इस बात पर ध्यान दें न कि इसे नजरअंदाज करें क्योंकि यह हड्डियों से जुड़ी किसी गंभीर बीमारी का लक्षण हो सकते हैं। बहुत से लोग मानते हैं कि हड्डियों से कट-कट की आवाज आने का मतलब इनका कमजोर होना है। कई बार लोग इसे जोड़ो से जुड़ा रोग समझ लेते हैं। जोड़ों से आने वाली इस प्रकार की आवाज को मेडिकल भाषा में क्रेपिटस कहा जाता है। जोड़ों से कट-कट की आवाज आने के पीछे का कारण जोड़ों के भीतर मौजूद द्रव में हवा के छोटे बुलबुलों का फूटना है। इन्हीं बुलबुलों के फूटने से यह आवाज शुरू होती है। कई बार जोड़ों के बाहर मौजूद मांसपेशियों के टेंडन या लिगामेंट्स की रगड़ से भी आवाज सुनाई देती है। अगर आप भी ऐसी ही किसी समस्या से परेशान हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि यह किस गंभीर बीमारी का संकेत हैं और इस स्थिति में क्या खाएं ताकि ये बीमारी जल्द ठीक हो जाए।Ads by Jagran.TVकट-कट की आवाज आना ऑस्टियोआर्थराइटिस का संकेतजोड़ों से कट-कट की आवाज आना ऑस्टियोआर्थराइटिस का संकेत हो सकता है। ऑस्टियोआर्थराइटिस एक प्रकार का गठिया रोग है, जिसमें हड्डियों के सिरों पर लचीले ऊतकों की संख्या कम हो जाती है। इतना ही नहीं घुटनों के जोड़ों पर मौजूद कार्टिलेज भी धीरे-धीरे खत्म होने लगते हैं। इस स्थिति में जब भी हरकत होती है तो कट-कट की आवाज आने लगती है। इस तरह की आवाज आने के साथ दर्द नहीं होता लेकिन यह स्थिति बेहद गंभीर मानी जाती है।बच्चे भी होते हैं शिकारबच्चों या फिर किशोरावस्था के दौरान उनकी हड्डियों से कट-कट की आवाज आती रहती है इसलिए डरने की कोई जरूरत नहीं है। बस ध्यान रखें कि उनकी हड्डियों में किसी प्रकार का दर्द या परेशानी का अनुभव तो नहीं हो रहा है। हां इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि बच्च्चे की हड्डियां कमजोर हैं या उनके शरीर में कैल्शियम की कमी है। हड्डियों से कट-कट की आवाज का मतलब उनकी हड्डियों में वायु का अधिक होना है। इस कारण से उनकी हड्डियों के जोड़ों में एयर बबल्स बनते हैं और टूटते हैं, जिसके कारण हड्डियों से कट-कट की आवाज आती है।इसे भी पढ़ेंः इन 4 आसान तरीकों से बढ़ाएं अपनी पाचन शक्ति, बढ़ेगी भूख और शरीर रहेगा तंदरुस्तहड्डियों से कट-कट की आवाज आने पर इन 3 तरीकों से पाए छुटकारामेथी का दानेअगर आप भी हड्डियों की कट-कट की आवाज से अक्सर परेशान रहते हैं इससे समय पर राहत पाना बहुत जरूरी है। इसके लिए आप इस घरेलू नुस्खे का प्रयोग कर सकते हैं। आपको करना ये है कि रात को आधा चम्मच मेथी के दाने पानी में भिगो दें और सुबह मेथी दानों को चबा-चबा कर खाएं। उसके बाद उसका पानी पी लें। नियमित रूप से ऐसा करने से हड्डियों के बीच एयर बबल्स की समस्या खत्म हो जाएगी और आवाज आना भी बंद हो जाएगी।इसे भी पढ़ेंः Sore Throat: गले की खराश, खांसी और कफ से हैं परेशान तो आजमाएं ये 6 घरेलू नुस्खे, तुरंत मिलेगी राहतदूध पीएंहड्डियों से कट-कट की आवाज आने का मतलब हड्डियों के जोड़ों में लुब्रिकेंट की कमी का एक संकेत भी हो सकता है। उम्र बढ़ने के साथ-साथ यह समस्या बढ़ने लगती है और इसमें दर्द भी रहने लगता है। इसके पीछे आपके शरीर में कैल्शियम की कमी भी हो सकती है। कैल्शियम की कमी को पूरा करने के लिए आप हल्दी वाला दूध पीएं। ऐसा करने से दर्द भी दूर होगा और शरीर में कैल्शियम की पूर्ति भी होगी।गुड़ और चनागरीबों का बादाम कहे जाने वाले भुने चने में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन और विटामिन भरपूर मात्रा में पाया जाता है। भूने चने के साथ गुड़ का भी सेवन शरीर के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। दिन में एक बार गुड़ और भुने हुए चने जरूर खाएं। इससे हड्डियों की कमजोरी दूर हो जाएगी और कट-कट की आवाज आना भी बंद हो जाएगी।Read More Articles On Home Remedies In Hindi DisclaimerTAGSजोड़ों से आवाज आना जोड़ों से आ रही आवाज कट-कट की आवाज आने पर क्या करें घरेलू नुस्खे Noise In Joints Pain In Joints Noise In Joints in hindi get rid of noise in joints in hindiFor You +
बाल वनिता महिला आश्रमIf you hear the sound of cuts coming from your bones, start eating these three things immediately, you will always stay away from this disease
Do you sometimes feel that when you suddenly get up or walk or sit down, there is a sound of a cut from the bones of your knees, hip and elbow. If you have felt like this continuously, now is the time to pay attention to this and not to look at it
Household tips
Written by: Socialist Vanita Kasaniyan Punjab
Do you sometimes feel that when you suddenly get up or walk or sit down, there is a sound of a cut from the bones of your knees, hip and elbow. If you have felt like this continuously, now is the time that you should not pay attention to it because it can be a symptom of a serious bone disease. Many people believe that the sound of cuts from the bones means they are weak. Many times people understand this joint related disease. This type of sound coming from the joints is called crepitus in medical language. The reason behind the sound of cuts from the joints is the formation of small bubbles of air in the fluid inside the joints. These bubbles burst and this sound starts. Sometimes the sound is also heard from the rubbing of tendons or ligaments of the muscles outside the joints. If you are also troubled by a similar problem, then we are going to tell you what is the sign of this serious disease and what to eat in this situation so that this disease will be cured soon.
Ads by Jagran.TV
The sound of cut-off is a sign of osteoarthritis
Cut sound from joints can be a sign of osteoarthritis. Osteoarthritis is a type of arthritis disease in which the number of flexible tissues at the ends of bones decreases. Not only this, the cartilage present at the knee joints also starts to fade away slowly. In this situation, whenever there is movement, the sound of cut-off starts coming. There is no pain with such a sound, but this condition is considered very serious.
Children are also victims
There is no need to be afraid of children or during their teenage years, so there is a sound from their bones. Just keep in mind that they are not experiencing any kind of pain or discomfort in their bones. Yes, this does not mean that the baby's bones are weak or they are deficient in calcium. The sound of a cut from the bones means more air in their bones. For this reason air bubbles are formed and break in the joints of their bones, due to which the sound of cut-off comes from the bones.
Also read: Increase your digestive power, increase appetite and body will remain healthy in these 4 easy ways
These 3 ways to get rid of the sound of cuts from the bones
Fenugreek seeds
It is very important to get timely relief from this if you are also often disturbed by the sound of the cut of bones. For this you can use this home remedy. All you have to do is soak half a teaspoon of fenugreek seeds in water at night and eat it in the morning by chewing fenugreek seeds. After that drink its water. Doing this regularly will eliminate the problem of air bubbles between the bones and stop the noise.
Also read: Sore Throat: Try these 6 home remedies if you are troubled by sore throat, cough and phlegm, get relief immediately
Drink milk
The sound of cuts from the bones can also mean an indication of a lack of lubricant in the bones' joints. With aging, this problem starts to increase and pain starts in it. There may also be a deficiency of calcium in your body behind this. To meet calcium deficiency, you should drink turmeric milk. By doing this, the pain will also go away and the calcium will be replenished in the body.
Jaggery and gram
Carbohydrates, protein, calcium, iron and vitamins are found in plenty in roasted gram called pooram of the poor. Consuming jaggery along with roasted gram is considered very beneficial for the body. Jiggery and roasted gram must be eaten once a day. This will remove osteoporosis and stop the sound of cuts.
Read More Articles On Home Remedies In Hindi
Disclaimer
TAGS
Noise in Joints Home Remedies What to do in case of Cut and Noise Home Remedies Noise in Joints Pain in Joints Noise in Joints
सोमवार, 22 फ़रवरी 2021
, शरीर में बहुत सारा फैट का इकट्ठा हो जाना मोटापा होता है. ये समस्या आज कल काफी आम हो गयी है. मोटापे के कारण शरीर में कई तरह की परेशानियां होने लगती हैं. इसलिए अपने वजन को नियंत्रित करना बेहद आवश्यक है. By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब अगर आप वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं तो हम आपको ऐसी ड्रिंक बताते हैं जिसे रोजाना पीने से आपके शरीर का मोटापा जल्द ही घटने लगेगा.वजन घटाने में असरदार नींबू पानी और काले नमक का कॉम्बिनेशनअक्सर आपने लोगों को वजन घटाने के लिए खाली पेट गुनगुना पानी पीते हुए देखा होगा। अगर आप इस गुनगुने पानी में नींबू का रस और चुटकी भर काला नमक मिला दें तो ये आपके शरीर के जमा फैट को पिघलाने का काम करेगा।नींबू में विटामिन सी प्रचुर मात्रा में होता है। इसके साथ ही कैलोरी में कम और एंटीऑक्सीडेंट और कई खनिजों भी होते हैं। पानी पीने से पेट भरा रहेगा और शरीर हाइड्रेटेड भी रहेगा। वहीं काला नमक भी कई खनिजों का स्त्रोत है। इसके सेवन से भी शरीर को कई फायदे होते हैं।वजन घटाने के अलावा ये भी होते हैं नींबू और काला नमक के फायदेडाइजेशन रहता है बढ़ियानींबू और काले नमक को रोजाना खाली पेट गुनगुने पानी में डालकर पीना सेहत के लिए अच्छा रहता है। ये ना केवल शरीर से बढ़ा फैट पिघलाता है बल्कि डाइजेशन सिस्टम भी ठीक रहता है। ये इन डाइजेशन की समस्या को खत्म करता है और सुबह आप अच्छे से फ्रेश भी हो जाएंगे। इसके साथ ही मेटाबॉलिज्म को मजबूत करता है।एसिडिटी की समस्या कम करता हैइसके सेवन से गैस की समस्या में भी आराम मिलता है। इसके साथ ही त्वचा से संबंधित कई रोगों से निजात दिलाने का काम करता है। भरपूर एंटीऑक्सीडेंट्स होने की वजह से ये उच्च रक्तचाप, कोलेस्ट्रॉल लेवल को भी नियंत्रित करता है।ऐसे बनाएं नींबू और काले नमक का वेट लॉस ड्रिंकसबसे पहले एक गिलास गुनगुना पानी कर लेंअब इसमें 2 चम्मच नींबू का रस और एक चुटकी काला नमक डालेंइसे अच्छे से चम्मच से मिला लेंसुबह के समय रोजाना इसे खाली पेट पी लेंरोजाना इसे पीने से वजन कुछ ही दिन में घटने लगेगाइस ड्रिंक के साथ एक्सरसाइज करें तो आपको जल्द फायदा दिखने लगेगा
The accumulation of a lot of fat in the body is obesity. This problem has become quite common these days. Due to obesity, many kinds of troubles start in the body. Therefore it is very important to control your weight. By social worker Vanita Kasani Punjab if you are trying to lose weight, then we tell you such a drink that by drinking daily, your body's fatness will soon decrease.
Combination of lemonade and black salt effective in weight loss
Often you have seen people drinking lukewarm water on an empty stomach to lose weight. If you mix lemon juice and a pinch of black salt in this lukewarm water, then it will work to melt the fat stored in your body. Vitamin C is rich in lemon. Along with this, they are low in calories and also contain antioxidants and many minerals. Drinking water will keep the stomach full and the body will also remain hydrated. At the same time, black salt is also a source of many minerals. There are many benefits to the body from its intake too.
Apart from weight loss, there are also benefits of lemon and black salt
Digitization lasts good
Drinking lemon and black salt in lukewarm water on an empty stomach daily is good for health. This not only melts the increased fat from the body but also keeps the digestion system fine. This eliminates the problem of these degeneration and in the morning you will also be refreshed. Simultaneously strengthens metabolism.
Reduces acidity problems
It also provides relief in the problem of gas. Along with this, it works to get rid of many diseases related to the skin. Being high in antioxidants, it also controls high blood pressure, cholesterol level.
How to make lemon and black salt weight loss drink
First of all make a glass of lukewarm water
Now add 2 teaspoons lemon juice and a pinch of black salt
Mix it well with a spoon
Drink it daily on an empty stomach in the morning
Drinking it daily will cause weight loss in a few days.
शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2021
, ਸਿਹਤਮਸੂਲਾਂ ਦੀ ਸਮੱਸਿਆ ਤੋਂ ਛੁਟਕਾਰਾ ਪਾਉਣ ਲਈ, ਇਸ ਤਰ੍ਹਾਂ ਅਲਸੀ ਦੀ ਵਰਤੋਂ ਕਰੋ, ਇਸਦਾ ਅਸਰ ਕੁਝ ਦਿਨਾਂ ਵਿੱਚ ਵੇਖਣ ਨੂੰ ਮਿਲੇਗਾ.ਵਾਰਟ ਮਨੁੱਖੀ ਪੈਪੀਲੋਮਾ ਵਾਇਰਸ (ਐਚਪੀਵੀ) ਨਾਮ ਦੇ ਇੱਕ ਵਾਇਰਸ ਕਾਰਨ ਹੁੰਦਾ ਹੈ. ਅਲਸੀ ਤੋਂ ਛੁਟਕਾਰਾ ਪਾਉਣ ਦਾ ਤਰੀਕਾ ਸਿੱਖੋ.ਇੱਕ ਕਸਕੇ ਨੂੰ ਚਮੜੀ ਦੀਆਂ ਸਮੱਸਿਆਵਾਂ ਵਿੱਚੋਂ ਇੱਕ ਮੰਨਿਆ ਜਾਂਦਾ ਹੈ. ਰਤਾਂ ਨੂੰ ਮਰਦਾਂ ਨਾਲੋਂ ਜ਼ਿਆਦਾ ਇਸ ਸਮੱਸਿਆ ਦਾ ਸਾਹਮਣਾ ਕਰਨਾ ਪੈਂਦਾ ਹੈ. ਹੱਥਾਂ, ਪੈਰਾਂ, ਚਿਹਰੇ, ਗਰਦਨ 'ਤੇ ਮਿਰਚ ਆਮ ਤੌਰ' ਤੇ ਹੁੰਦੇ ਹਨ. ਵਾਰਟ ਮਨੁੱਖੀ ਪੈਪੀਲੋਮਾ ਵਾਇਰਸ (ਐਚਪੀਵੀ) ਨਾਮ ਦੇ ਇੱਕ ਵਾਇਰਸ ਕਾਰਨ ਹੁੰਦਾ ਹੈ. ਵਾਇਰਸ ਉਸ ਜਗ੍ਹਾ ਵਿੱਚ ਦਾਖਲ ਹੁੰਦਾ ਹੈ ਜਿੱਥੇ ਚਮੜੀ ਕੱਟੀ ਜਾਂਦੀ ਹੈ . ਜਿਹੜਾ ਚਮੜੀ ਦੇ ਬਾਹਰੀ ਤੱਤ ਨੂੰ ਹੋਰ ਪ੍ਰਭਾਵਿਤ ਕਰਦਾ ਹੈ. ਜਿਸ ਦੇ ਕਾਰਨ ਚਮੜੀ ਵਿਚ ਮੁਹਾਸੇ ਮੁਰਝਾ ਜਾਂਦੇ ਹਨ. ਸਰੀਰ ਵਿਚ ਪਿਆ ਕਸਿਆ ਕਈ ਵਾਰ ਤੁਹਾਡੀ ਸੁੰਦਰਤਾ ਦਾ ਕਾਰਨ ਬਣ ਜਾਂਦਾ ਹੈ ਪਰ ਕਈ ਵਾਰ ਇਹ ਤੁਹਾਡੀ ਪੂਰੀ ਦਿੱਖ ਨੂੰ ਖਰਾਬ ਕਰ ਦਿੰਦਾ ਹੈ. ਜਿਸ ਦੇ ਕਾਰਨ, ਇਸ ਤੋਂ ਛੁਟਕਾਰਾ ਪਾਉਣ ਲਈ, ਵੱਖ ਵੱਖ methodsੰਗ ਅਪਣਾਏ ਜਾਂਦੇ ਹਨ. ਜੇ ਤੁਸੀਂ ਵੀ ਵਾਰਟ ਤੋਂ ਛੁਟਕਾਰਾ ਪਾਉਣਾ ਚਾਹੁੰਦੇ ਹੋ, ਤਾਂ ਤੁਸੀਂ ਫਲੈਕਸਸੀਡ ਦੀ ਵਰਤੋਂ ਕਰ ਸਕਦੇ ਹੋ. ਮਸੂਲਾਂ ਦੀ ਸਮੱਸਿਆ ਤੋਂ ਛੁਟਕਾਰਾ ਪਾਉਣ ਲਈ, ਇਸ ਤਰ੍ਹਾਂ ਅਲਸੀ ਦੀ ਵਰਤੋਂ ਕਰੋ, ਇਸਦਾ ਅਸਰ ਕੁਝ ਦਿਨਾਂ ਵਿੱਚ ਵੇਖਣ ਨੂੰ ਮਿਲੇਗਾ.ਚਿੱਤਰ ਸਰੋਤ: ਪੈਕਸੈਲਮਸੂਲਾਂ ਦੀ ਸਮੱਸਿਆ ਤੋਂ ਛੁਟਕਾਰਾ ਪਾਉਣ ਲਈ, ਇਸ ਤਰ੍ਹਾਂ ਅਲਸੀ ਦੀ ਵਰਤੋਂ ਕਰੋ, ਇਸਦਾ ਅਸਰ ਕੁਝ ਦਿਨਾਂ ਵਿੱਚ ਵੇਖਣ ਨੂੰ ਮਿਲੇਗਾ.ਫਲੈਕਸਸੀਡ ਵਿੱਚ ਲਿਗਿਨਿਨ ਨਾਮਕ ਤੱਤ ਦੇ ਨਾਲ ਭਰਪੂਰ ਮਾਤਰਾ ਵਿੱਚ ਫਾਈਬਰ, ਓਮੇਗਾ ਫੈਟੀ ਐਸਿਡ 3 ਹੁੰਦਾ ਹੈ, ਜੋ ਚਮੜੀ ਦੇ ਕਸੂਰ ਨੂੰ ਹਟਾਉਣ ਵਿੱਚ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਦਾ ਹੈ. ਇਹ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਉਪਾਅ ਅਨਿਯਮਿਤ ਸਮੇਂ ਤੋਂ ਛੁਟਕਾਰਾ ਪਾਉਣਗੇ, ਅਸਹਿ ਦਰਦ ਤੋਂ ਵੀ ਛੁਟਕਾਰਾ ਪਾਉਣਗੇਵਾਰਟ ਦੀ ਵਰਤੋਂ ਕਿਵੇਂ ਕਰੀਏਸਭ ਤੋਂ ਪਹਿਲਾਂ, ਸਣ ਦੇ ਬੀਜ ਨੂੰ ਇੱਕ ਗ੍ਰਿੰਡ ਵਿੱਚ ਲਓ ਅਤੇ ਪੀਸ ਲਓ. ਫਿਰ ਇਸ ਵਿਚ ਥੋੜ੍ਹਾ ਜਿਹਾ ਫਲੈਕਸਸੀਡ ਤੇਲ ਅਤੇ ਸ਼ਹਿਦ ਮਿਲਾਓ. ਹੁਣ ਇਸ ਪੇਸਟ ਨੂੰ ਵਾਰਟ 'ਤੇ ਚੰਗੀ ਤਰ੍ਹਾਂ ਲਗਾਓ। ਇਸ ਨੂੰ ਰੋਜ਼ਾਨਾ ਲਗਾਉਣ ਨਾਲ, ਤੁਸੀਂ ਕੁਝ ਦਿਨਾਂ ਵਿਚ ਇਕ ਫਰਕ ਦੇਖੋਗੇ. ਤੁਹਾਡਾ ਬੱਚਾ ਸਵਾਮੀ ਰਾਮਦੇਵ ਤੋਂ ਯਾਦ ਰੱਖਣਾ, ਉੱਚ ਆਈਕਿQ ਪੱਧਰ ਦਾ ਪ੍ਰਭਾਵਸ਼ਾਲੀ ਹੱਲ ਭੁੱਲਣਾ ਭੁੱਲ ਜਾਂਦਾ ਹੈ
ਸਿਹਤ
ਮਸੂਲਾਂ ਦੀ ਸਮੱਸਿਆ ਤੋਂ ਛੁਟਕਾਰਾ ਪਾਉਣ ਲਈ, ਇਸ ਤਰ੍ਹਾਂ ਅਲਸੀ ਦੀ ਵਰਤੋਂ ਕਰੋ, ਇਸਦਾ ਅਸਰ ਕੁਝ ਦਿਨਾਂ ਵਿੱਚ ਵੇਖਣ ਨੂੰ ਮਿਲੇਗਾ.
ਵਾਰਟ ਮਨੁੱਖੀ ਪੈਪੀਲੋਮਾ ਵਾਇਰਸ (ਐਚਪੀਵੀ) ਨਾਮ ਦੇ ਇੱਕ ਵਾਇਰਸ ਕਾਰਨ ਹੁੰਦਾ ਹੈ. ਅਲਸੀ ਤੋਂ ਛੁਟਕਾਰਾ ਪਾਉਣ ਦਾ ਤਰੀਕਾ ਸਿੱਖੋ.
ਇੱਕ ਕਸਕੇ ਨੂੰ ਚਮੜੀ ਦੀਆਂ ਸਮੱਸਿਆਵਾਂ ਵਿੱਚੋਂ ਇੱਕ ਮੰਨਿਆ ਜਾਂਦਾ ਹੈ. ਰਤਾਂ ਨੂੰ ਮਰਦਾਂ ਨਾਲੋਂ ਜ਼ਿਆਦਾ ਇਸ ਸਮੱਸਿਆ ਦਾ ਸਾਹਮਣਾ ਕਰਨਾ ਪੈਂਦਾ ਹੈ. ਹੱਥਾਂ, ਪੈਰਾਂ, ਚਿਹਰੇ, ਗਰਦਨ 'ਤੇ ਮਿਰਚ ਆਮ ਤੌਰ' ਤੇ ਹੁੰਦੇ ਹਨ.
ਵਾਰਟ ਮਨੁੱਖੀ ਪੈਪੀਲੋਮਾ ਵਾਇਰਸ (ਐਚਪੀਵੀ) ਨਾਮ ਦੇ ਇੱਕ ਵਾਇਰਸ ਕਾਰਨ ਹੁੰਦਾ ਹੈ. ਵਾਇਰਸ ਉਸ ਜਗ੍ਹਾ ਵਿੱਚ ਦਾਖਲ ਹੁੰਦਾ ਹੈ ਜਿੱਥੇ ਚਮੜੀ ਕੱਟੀ ਜਾਂਦੀ ਹੈ . ਜਿਹੜਾ ਚਮੜੀ ਦੇ ਬਾਹਰੀ ਤੱਤ ਨੂੰ ਹੋਰ ਪ੍ਰਭਾਵਿਤ ਕਰਦਾ ਹੈ. ਜਿਸ ਦੇ ਕਾਰਨ ਚਮੜੀ ਵਿਚ ਮੁਹਾਸੇ ਮੁਰਝਾ ਜਾਂਦੇ ਹਨ. ਸਰੀਰ ਵਿਚ ਪਿਆ ਕਸਿਆ ਕਈ ਵਾਰ ਤੁਹਾਡੀ ਸੁੰਦਰਤਾ ਦਾ ਕਾਰਨ ਬਣ ਜਾਂਦਾ ਹੈ ਪਰ ਕਈ ਵਾਰ ਇਹ ਤੁਹਾਡੀ ਪੂਰੀ ਦਿੱਖ ਨੂੰ ਖਰਾਬ ਕਰ ਦਿੰਦਾ ਹੈ. ਜਿਸ ਦੇ ਕਾਰਨ, ਇਸ ਤੋਂ ਛੁਟਕਾਰਾ ਪਾਉਣ ਲਈ, ਵੱਖ ਵੱਖ methodsੰਗ ਅਪਣਾਏ ਜਾਂਦੇ ਹਨ. ਜੇ ਤੁਸੀਂ ਵੀ ਵਾਰਟ ਤੋਂ ਛੁਟਕਾਰਾ ਪਾਉਣਾ ਚਾਹੁੰਦੇ ਹੋ, ਤਾਂ ਤੁਸੀਂ ਫਲੈਕਸਸੀਡ ਦੀ ਵਰਤੋਂ ਕਰ ਸਕਦੇ ਹੋ.
ਮਸੂਲਾਂ ਦੀ ਸਮੱਸਿਆ ਤੋਂ ਛੁਟਕਾਰਾ ਪਾਉਣ ਲਈ, ਇਸ ਤਰ੍ਹਾਂ ਅਲਸੀ ਦੀ ਵਰਤੋਂ ਕਰੋ, ਇਸਦਾ ਅਸਰ ਕੁਝ ਦਿਨਾਂ ਵਿੱਚ ਵੇਖਣ ਨੂੰ ਮਿਲੇਗਾ.
ਚਿੱਤਰ ਸਰੋਤ: ਪੈਕਸੈਲ
ਮਸੂਲਾਂ ਦੀ ਸਮੱਸਿਆ ਤੋਂ ਛੁਟਕਾਰਾ ਪਾਉਣ ਲਈ, ਇਸ ਤਰ੍ਹਾਂ ਅਲਸੀ ਦੀ ਵਰਤੋਂ ਕਰੋ, ਇਸਦਾ ਅਸਰ ਕੁਝ ਦਿਨਾਂ ਵਿੱਚ ਵੇਖਣ ਨੂੰ ਮਿਲੇਗਾ.
ਫਲੈਕਸਸੀਡ ਵਿੱਚ ਲਿਗਿਨਿਨ ਨਾਮਕ ਤੱਤ ਦੇ ਨਾਲ ਭਰਪੂਰ ਮਾਤਰਾ ਵਿੱਚ ਫਾਈਬਰ, ਓਮੇਗਾ ਫੈਟੀ ਐਸਿਡ 3 ਹੁੰਦਾ ਹੈ, ਜੋ ਚਮੜੀ ਦੇ ਕਸੂਰ ਨੂੰ ਹਟਾਉਣ ਵਿੱਚ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰਦਾ ਹੈ.
ਇਹ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਉਪਾਅ ਅਨਿਯਮਿਤ ਸਮੇਂ ਤੋਂ ਛੁਟਕਾਰਾ ਪਾਉਣਗੇ, ਅਸਹਿ ਦਰਦ ਤੋਂ ਵੀ ਛੁਟਕਾਰਾ ਪਾਉਣਗੇ
ਵਾਰਟ ਦੀ ਵਰਤੋਂ ਕਿਵੇਂ ਕਰੀਏ
ਸਭ ਤੋਂ ਪਹਿਲਾਂ, ਸਣ ਦੇ ਬੀਜ ਨੂੰ ਇੱਕ ਗ੍ਰਿੰਡ ਵਿੱਚ ਲਓ ਅਤੇ ਪੀਸ ਲਓ. ਫਿਰ ਇਸ ਵਿਚ ਥੋੜ੍ਹਾ ਜਿਹਾ ਫਲੈਕਸਸੀਡ ਤੇਲ ਅਤੇ ਸ਼ਹਿਦ ਮਿਲਾਓ. ਹੁਣ ਇਸ ਪੇਸਟ ਨੂੰ ਵਾਰਟ 'ਤੇ ਚੰਗੀ ਤਰ੍ਹਾਂ ਲਗਾਓ। ਇਸ ਨੂੰ ਰੋਜ਼ਾਨਾ ਲਗਾਉਣ ਨਾਲ, ਤੁਸੀਂ ਕੁਝ ਦਿਨਾਂ ਵਿਚ ਇਕ ਫਰਕ ਦੇਖੋਗੇ.
सदस्यता लें
संदेश (Atom)